KhushbuStyle

एलोवेरा से घर पर तैयार करें नाइट क्रीम

Aloe Vera se ghar par banaye Night Cream — रोज़ाना लगाने से झुर्रियाँ होंगी दूर, जानिए आसान तरीका

 

 

अगर आप अपनी त्वचा की सही देखभाल करना चाहते हैं, तो डे-टाइम स्किनकेयर रूटीन के साथ नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना भी उतना ही जरूरी है

धूल, प्रदूषण और मेकअप के लगातार प्रभाव से त्वचा की नेचुरल ग्लो और फ्रेशनस कम हो जाती है  ऐसे में रात का समय उसे रिपेयर और रिस्टोर करने का बेहतरीन मौका देता है अगर आपको इस बात की चिंता है कि दिनभर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद रात में फिर से कोई केमिकल क्रीम न लगानी पड़े, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है –

केमिकल वाली क्रीम से बचने का आसान तरीका

आज के समय में मार्केट में मिलने वाली ज़्यादातर क्रीम्स में हानिकारक केमिकल्स और आर्टिफ़िशियल इंग्रीडिएंट्स शामिल होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी सोचते हैं कि नाइट क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को डैमेज न कर दें, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम बता रहे हैं एक नेचुरल और असरदार नाइट क्रीम बनाने का तरीका

रात वाली क्रीम बनाने  के लिए सामग्री

  • एलोवेरा जेल
  • बादाम का तेल
  • गुलाब जल
  • ग्लिसरीन
  • विटामिन ई कैप्सूल

(नोट: सामग्री की मात्रा जरूरत के हिसाब से तय करें)

रात वाली क्रीम बनाने की विधि

रात वाली क्रीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा एलोवेरा जेल लेना है। अब इसमें गुलाब जल, बादाम का तेल, ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं आपको सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लेना है। अब सफेद रंग की क्रीम सी बनकर तैयार हो जाएगी। इस क्रीम को एक खाली डिब्बे में स्टोर करके रखें। आपको इसे रोजाना रात में मुंह धोने के बाद चेहरे पर लगाना है। इससे स्किन को बहुत फायदा हो सकता है।

नाइट क्रीम लगाने के फायदे

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, नाइट क्रीम त्वचा को गहराई से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने का काम करती है। यह त्वचा के डैमेज सेल्स की मरम्मत, कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने और एजिंग के शुरुआती संकेतों को कम करने में मदद करती है।
रात के समय त्वचा स्वाभाविक रूप से रिपेयर मोड में होती है, और ऐसे में नाइट क्रीम का इस्तेमाल त्वचा की नेचुरल ग्लो और टेक्सचर को बेहतर बनाता है। इसके नियमित उपयोग से स्किन टोन में निखार आता है और चेहरा हर सुबह अधिक फ्रेश और रिवाइव्ड दिखाई देता है।

रात में स्किन केयर करना जरूरी क्यों?

बता दें कि रात के समय स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप ये सोचते हैं कि दिनभर चेहरे पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद हमें रात को स्किन को ऐसा ही छोड़ देना चाहिए, तो इस बात में वैसे कुछ गलत नहीं है।

मगर ये बात है कि रात में कुछ ज्यादा नहीं बस क्रीम लगाकर भी त्वचा का ख्याल रखा जा सकता है। रात में हमारी त्वचा प्राकृतिक रूप से रिपेयर होना शुरू करती है। अगर आप नाइट क्रीम को लगाते हैं, तो त्वचा दो गुना तेजी से रिपेयर होने लगती है। ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य स्किन केयर सुझावों पर आधारित है। एलोवेरा या किसी भी घरेलू नुस्खे का उपयोग करने से पहले अपनी स्किन टाइप और एलर्जी कंडीशन को ध्यान में रखें। यदि आपको किसी सामग्री से एलर्जी है या स्किन पर जलन महसूस होती है, तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद करें और डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा विशेषज्ञ) से सलाह लें।
यह आर्टिकल केवल शैक्षणिक और जानकारीपूर्ण उद्देश्य के लिए है — इसका उद्देश्य किसी चिकित्सा सलाह को प्रतिस्थापित करना नहीं है।

Exit mobile version